अपडेटेड 14 April 2025 at 13:19 IST
'वो दुनिया के सबसे...' बुमराह की 9 गेंदों पर 26 रन बनाने के बाद ये क्या बोल गए करुन नायर?
DC बनाम MI मैच के दौरान बुमराह और करुन नायर के बीच थोड़ी गर्मागर्मी भी देखने को मिली। रन लेते वक्त करुन स्टार गेंदबाज से टकरा गए और ये बुमराह को पसंद नहीं आई।
1/6
आईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। लंबे इंतजार के बाद करुन नायर को IPL में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 40 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली।
Image: IPLT20.COM2/6
करुन नायर ने बुमराह की 9 गेंदों का सामना किया और 26 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
Image: IPLT20.COMAdvertisement
3/6
मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और करुन नायर के बीच थोड़ी गर्मागर्मी भी देखने को मिली। रन लेते वक्त करुन स्टार गेंदबाज से टकरा गए और ये बुमराह को पसंद नहीं आई। Image: iplt20.com
4/6
मैच के बाद करुन नायर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह इस समय विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मुझे इस बात पर बहुत ध्यान देना था कि वह कहाँ गेंदबाजी करने जा रहे हैं।
Image: PTIAdvertisement
5/6
करुन नायर ने आगे कहा, ''मैं अपनी ताकत को बैक कर रहा था और सही गेंद चुनकर उस दिशा में खेलने की कोशिश कर रहा था जहां फील्डर नहीं थे। Image: x
6/6
करुन नायर ने आईपीएल में अभी तक 77 मैच खेले हैं और 24.77 की औसत से 1585 रन बनाए हैं।
Image: IPLT20.COMPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 13:19 IST