अपडेटेड 20 June 2025 at 15:04 IST
पत्नी के बर्थडे पर ऐसा क्या हुआ? फूट-फूटकर रोए करुन नायर, कहा- जिंदगी का सबसे मुश्किल समय...
Karun Nair: भारतीय क्रिकेटर करुन नायर ने 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इन 8 सालों में करुन नायर की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाते रहे, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।
भारतीय क्रिकेटर करुन नायर ने 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। जिस इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक ठोका था, उसी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन हुआ है।
इन 8 सालों में करुन नायर की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाते रहे, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। एक ऐसा भी समय था जब वो पूरी तरह से टूट गए थे।
Advertisement
करुन नायर ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पत्नी सनाया टंकरीवाला के जन्मदिन पर वो खुद को रोक नहीं सके और खूब रोए थे।
करुन नायर ने कहा कि ये तब की बात है जब मुझे बिल्कुल भी मौके नहीं मिल रहे थे। कर्नाटक टीम से भी मुझे ड्रॉप कर दिया गया था। समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है।
Advertisement
करुन नायर ने कहा कि मेरी पत्नी मुझसे पूछ रही थीं कि आप क्या कर रहे हैं। मेरे पास कुछ नहीं था। उस समय लगा कि मेरी दुनिया खत्म हो चुकी है, लेकिन मुश्किल घड़ी में पत्नी ने बहुत साथ दिया।
करुन नायर भारत के लिए अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। 62.33 की औसत से उन्होंने 374 रन बनाए हैं जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 15:04 IST