अपडेटेड 1 September 2024 at 09:18 IST
जो रूट ने जड़ा शतकों का अर्धशतक तो पिता ने ऐसे किया बेटे का स्वागत, भावुक कर देगी ये तस्वीर
Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
1/7
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में कोहराम मचा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर रूट ने इतिहास रच दिया। Image: AP
2/7
जो रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोका और पूर्व महान बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक से आगे निकल गए। Image: Englandcricket/X
Advertisement
3/7
जो रूट सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि वनडे में भी इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। ODI में उनके नाम 16 सेंचुरी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में रूट ने शतकों का अर्धशतक पूरा किया। Image: BCCI
4/7
श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाते ही जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक जड़ा और दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। Image: AP
Advertisement
5/7
लॉर्ड्स में ऐतिहासिक पारी खेलकर जब जो रूट ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तब उनके पिता ने बांहें फैलाकर उनका स्वागत किया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है। Image: England Cricket/X
6/7
जो रूट 'क्रिकेट के मक्का' यानि लॉर्ड्स मैदान पर भी टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस ग्राउंड पर वो अभी तक 7 सेंचुरी ठोक चुके हैं। Image: england cricket/x
Advertisement
7/7
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में 51 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। Image: AP
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 09:18 IST