अपडेटेड 26 July 2025 at 16:48 IST

'शरीर से हार चुके हैं जसप्रीत बुमराह, लेंगे टेस्ट से संन्यास...', मचा हाहाकार, फैंस बोले- रुलाओगे क्या

Mohammad Kaif on Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है।

Image: AP
2/6

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए मोहम्मद कैफ ने दावा किया कि जसप्रीत बुमराह जल्द टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है इस मैच के बाद बुमराह टेस्ट को अलविदा कह दें। 
 

Image: AP
Advertisement
3/6

कैफ ने कहा- मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में नहीं दिखेंगे और हो सकता है संन्यास भी ले लेंगे। वो शरीर से जूझ रहे हैं और रफ्तार दिखी नहीं इस मैच में। 
 

Image: File Photo
4/6

'बुमराह खुद्दार व्यक्ति हैं, अगर उन्हें लगेगा कि मैं सौ प्रतिशत दे नहीं पा रहा हूं, देश को जीत नहीं दिला पा रहा हूं, विकेट नहीं मिल रही है तो वो खुद ही मना कर देंगे, ऐसी मेरी सोच है।''


 

Image: AP
Advertisement
5/6

कैफ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के अंदर पैशन तो वही है विकेट लेने के लिए लेकिन शरीर से बंदा हार चुका है। फिटनेस से हार चुका है, उसकी बॉडी साथ नहीं दे रही है।
 

Image: ANI
6/6

मोहम्मद कैफ की बातें सुनकर फैंस भावुक नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बस करो भाई... रुलाओगे क्या। वहीं एक ने कहा कि बुमराह को लंबे समय के लिए आराम की जरूरत है। 

Image: X

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 16:17 IST