अपडेटेड 31 May 2025 at 10:25 IST

मुंबई के घरों की तरह हैं बुमराह... गुजरात के जबड़े से जीत छीनने वाले गेंदबाज पर हार्दिक ने ये क्या कह दिया?

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया। इस जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। स्टार गेंदबाज ने खतरनाक अंदाज में खेल रहे वाशिंगटन सुंदर को शानदार यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बुमराह की जमकर तारीफ की।

Follow :  
×

Share


1/7

आईपीएल 2025 में शुरुआती 5 में से 4 मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जिस तरीके से वापसी की है वो किसी करिश्मे से कम नहीं है। हार्दिक पांड्या की टीम एक और ट्रॉफी जीतने से दो कदम दूर है।
 

Image: AP
2/7

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया। इस जीत में टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा।

Image: ANI
Advertisement
3/7

एक समय पर गुजरात टाइटंस जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। सुदर्शन और सुंदर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बुमराह ने 14वें ओवर में गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका दिया। 
 

Image: BCCI
4/7

स्टार तेज गेंदबाज ने करिश्माई यॉर्कर फेंककर सुंदर का काम-तमाम किया और मैच में मुंबई इंडियंस की वापसी करवाई। जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुमराह की जमकर तारीफ की। 
 

Image: iplt20.com
Advertisement
5/7

जब हार्दिक से पूछा गया कि आप कैसे तय करते हैं कि जसप्रीत बुमराह से कब गेंदबाजी करानी है तो मुंबई इंडियंस के कप्तान ने दिल जीतने वाला बयान दिया। 
 

Image: iplt20.com
6/7

हार्दिक पांड्या ने कहा- यह बहुत सरल है। जब भी आपको लगे कि मैच हाथ से फिसल रहा है तो बस बुमराह को ले आइए। यह मुंबई के घरों की कीमतों की तरह है, बुमराह सच में बहुत महंगे हैं।


 

Image: iplt20.com
Advertisement
7/7

गुजरात टाइटंस को हराने के बाद अब मुंबई इंडियंस का अगला लक्ष्य पंजाब किंग्स को हराना है। दोनों टीमों के बीच 01 जून को अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 मुकाबला होगा।

Image: AP Photo

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 10:25 IST