अपडेटेड 23 June 2025 at 10:50 IST

वाह बुमराह वाह... 46 टेस्ट में ही कर ली कपिल देव की बराबरी, ताली बजाने पर मजबूर कर देगा ये रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Record: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। महज 46वें मैच में ही उन्होंने पूर्व महान गेंदबाज कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Follow :  
×

Share


1/6

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कहर बरपा रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। 
 

Image: AP
2/6

किसने सोचा होगा कि एक खिलाड़ी ऐसा आएगा जो अपने 46वें मैच में ही पूर्व महान भारतीय गेंदबाज कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। जसप्रीत बुमराह ने असंभव को संभव कर दिखाया है। 
 

Image: X
Advertisement
3/6

हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 'पंजा' खोलकर जसप्रीत बुमराह ने पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी कर ली। कपिल ने अपने करियर में 12 बार घर से बाहर एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे। 
 

Image: ANI
4/6

जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव से 33 मैच कम खेलते हुए इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्टार गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 14 'फाइव विकेट हॉल' लिए हैं, जिसमें से 12 विदेशी धरती पर आए हैं। 
 

Image: ANI
Advertisement
5/6

जसप्रीत बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाक के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया। 
 

Image: @rohitjuglan/X
6/6

हेडिंग्ले टेस्ट की बात करें भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए और टीम इंडिया को 7 रन की लीड मिली। दूसरी इनिंग में भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। 

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 10:50 IST