अपडेटेड 18 April 2025 at 21:23 IST

RCB vs PBKS: बारिश के बाद शुरु हुआ मैच तो कितने ओवर खेलेंगी दोनों टीम?

IPL 2025 का 34वां मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

Follow :  
×

Share


1/6
मैच के शुरु होने से पहले ही बेंगलुरु में झमाझम बारिश हो रही है। जिसके कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। Image: X/ IPL
2/6
मौसम विभाग की ओर से ऐसा अंदेशा लगाया गया था कि बारिश 9 बजे तक रुक सकती है पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। Image: X/ IPL
Advertisement
3/6
जिसकी वजह से अब बेंगलुरु में आरसीबी और पंजाब के बीच 20-20 ओवर का मैच नहीं खेला जाएगा। Image: X
4/6
अब इस मुकाबले के लिए ओवर कटने शुरु हो चुके हैं। Image: X
Advertisement
5/6
मैच का रिजल्ट निकालने के लिए आखिरी ऑप्शन ये होगा कि दोनों टीमों के बीच कम से कम 5-5 ओवर का कराया जाए। Image: X
6/6
लेकिन अगर 10 बजकर 45 मिनट तक बेंगलुरु में बारिश नहीं रूकती है तो फिर ये मैच रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे। Image: BCCI

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 21:23 IST