अपडेटेड 6 May 2025 at 12:43 IST
IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है KKR, LSG और दिल्ली कैपिटल्स? समझें समीकरण
IPL 2025 Playoffs Scenario: प्लेऑफ की रेस में RCB और पंजाब किंग्स सबसे आगे है। एक और मुकाबला जीतते ही दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बारिश की वजह से SRH बनाम DC मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
प्लेऑफ की रेस में RCB और पंजाब किंग्स सबसे आगे है। एक और मुकाबला जीतते ही दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस रेस में गुजरात टाइटंस भी ज्यादा पीछे नहीं हैं।
Advertisement
शुभमन गिल की टीम को बाकी बचे 4 मैचों में से 2 में जीत की दरकार है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं।
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 13 अंकों के साथ 5वें पायदान पर हैं। DC को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें बाकी बचे 3 मैचों में से कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे।
Advertisement
अगर DC तीनों मैच जीत जाती है तो उनका प्लेऑफ में टिकट कन्फर्म हो जाएगा। वहीं, दो मैच जीतने पर उन्हें बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स 16 अंकों से आगे नहीं बढ़े।
Advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राहें बहुत मुश्किल है। अगर उन्हें क्वालिफाई करना है तो बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और साथ ही एक साथ 2-3 टीमों की हार की दुआ मांगनी होगी।
Image: IPLPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 12:43 IST