अपडेटेड 2 May 2025 at 08:59 IST

जज्बा हो तो ऐसा... आंख पर लगे थे 7 टांके, फिर भी खेले हार्दिक पांड्या, बहादुरी देख फैंस को आई कोहली की याद

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने आंख पर सात टांके लगे होने के बावजूद ना केवल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के छक्के भी छुड़ा दिए।

Follow :  
×

Share


1/5

IPL 2025 के 50वें मैच में हार्दिक पांड्या ने साबित कर दिया कि एक खिलाड़ी का जज्बा क्या होता है। उनकी दाई आंख के ऊपर सात टांके लगे थे, फिर भी उन्होंने अपनी टीम को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Image: AP
2/5

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से मात दे दी। कप्तान पांड्या ने 23 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली और एक विकेट भी चटकाया। उन्हें ट्रेनिंग सेशन में ये चोट लगी थी।

Image: BCCI
Advertisement
3/5

हार्दिक पांड्या को 48 रनों की पारी के लिए सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। उनके साथ साथ सूर्यकुमार यादव को भी ये खिताब मिला जिन्होंने भी 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी। 

Image: X
4/5

कल के मैच में पांड्या की आंख के ऊपर सफेद पट्टी लगी हुई थी लेकिन उनके सिर पर अपनी टीम को जिताने का जुनून सवार था। उनके जज्बे को देख फैंस को विराट कोहली की याद आ गई है।

Image: X
Advertisement
5/5

ये बात है 2016 की जब पंजाब किंग्स के खिलाफ किंग कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। उनके हाथ पर आठ टांके लगे थे फिर भी 50 गेंदों पर 113 रन बनाकर उन्होंने RCB को जिता दिया।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 08:59 IST