अपडेटेड 25 January 2025 at 12:53 IST

बिन हिजाब के दिखीं इंजमाम के बेटे की दुल्हन, कट्टरपंथियों को लगी लाग, देखें निकाह की 5 तस्वीरें

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान इंजमाम उल हक के बेटे ने निकाह कर ली है। दुल्हन को बिन हिजाब के देखकर कट्टरपंथियों को आग लग रही है।

Follow :  
×

Share


1/8
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान इंजमाम उल हक के बेटे ने निकाह कर ली है। इब्तिसाम-उल-हक ने लाहौर में गुपचुप तरीके से शादी की जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। Image: instagram
2/8
इंजमाम के बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें उनकी दुल्हन बिन हिजाब के नजर आ रही हैं। Image: instagram
Advertisement
3/8
पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमाम की बहु को यूं बिना हिजाब के देखकर कट्टरपंथियों को आग लग गई है। Image: instagram
4/8
इंजमाम-उल-हक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की जिसमें वो अपने बेटे और नई बहु के साथ नजर आ रहे हैं। देख सकते हैं कि दुल्हन ने इस दौरान हिजाब नहीं पहना है। Image: instagram
Advertisement
5/8
इंजमाम की बहु की ये तस्वीरें ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं, लेकिन पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को बिना हिजाब वाली दुल्हन को देखकर आग लग रही है। Image: instagram
6/8
इंजमाम की बहु अपने पति यानि इब्तिसाम-उल-हक के साथ कुछ रोमांटिक पोज भी देते दिखाई दे रही हैं। शादी के जोड़े में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। Image: instagram
Advertisement
7/8
इंजमाम की तरह उनके बेटे इब्तिसाम-उल-हक भी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक लिस्ट ए में 3 मैच खेले हैं और 51 रन बनाए हैं। Image: instagram
8/8

इंजमाम-उल-हक की गिनती पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक T20I मैच खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 12:53 IST