अपडेटेड 13 August 2025 at 14:52 IST

Akash Deep: आकाश दीप की 62 लाख की कार बनी गले की फांस, सड़क पर उतारा तो हो जाएगी मुश्‍किल, जानिए क्या है पूरा मामला

इंटरनेशनल क्रिकेटर और भारतीय टीम के सदस्य आकाशदीप ने पिछले हफ्ते रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी लखनऊ में एक कार डीलर से फॉर्च्यूनर खरीदी थी। फॉर्च्यूनर के साथ आकाशदीप और उनकी बहन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। यही तस्वीरें अब मुसीबत बन गई है। परिवहन आयुक्त ने सोमवार को आकाशदीप को चेतावनी जारी की है।

Follow :  
×

Share


1/6

इसमें आकाशदीप को गाड़ी सड़क पर न चलाने की हिदायत दी गई है। यह फॉर्च्यूनर सनी मोटर्स प्रा. लि. के चिनहट लखनऊ स्थित शोरूम से खरीदी गई थी। इस शो रूम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Image: Instagram
2/6

14 दिन में जवाब न देने पर इसका ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबित कर दिया जाएगा। आकाशदीप ने शनिवार को रक्षाबंधन पर बड़ी बहन के लिए टॉप मॉडल फॉर्च्यूनर खरीदी थी।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

नियमों के अनुसार बिना एचएसआरपी के कोई भी शोरूम वाहन नहीं दे सकता है। हालांकि, डीलर ने बगैर इसका पंजीकरण कराए ही क्रिकेटर को डिलीवरी दे दी। इसकी फैंसी नंबर बुकिंग की रसीद काटी गई

Image: instagram
4/6

जिस पर यूपी 32 क्यूडब्ल्यू 0041 नंबर अलॉट किया गया। एसयूवी का टैक्स भी नहीं काटा गया। नियम है कि नई गाड़ी का टैक्स कटने के बाद एचएसआरपी जनरेट होती है और नंबर प्लेट आने के बाद वाहन पर लगाई जाएगी।

Image: instagram
Advertisement
5/6

परिवहन आयुक्त बीएन सिंह की ओर से आकाशदीप को भी सोमवार को नोटिस भेजा गया। इसमें मोटर अधिनियम का हवाला दिया गया है।

Image: AP
6/6

इसके तहत बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के एसयूवी को सड़क पर न उतारा जाए। ऐसा करते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई होगी।

Image: AP

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 14:52 IST