अपडेटेड 22 September 2024 at 14:30 IST
नहीं पड़ी कोहली-रोहित की जरूरत, अश्विन-पंत के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, ये 5 रहे जीत के हीरो
चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 280 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
1/6
इस टेस्ट में भले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा-विराट कोहली का बल्ला नहीं चला पर भारती टीम के इन पांच खिलाड़ियों ने बांग्लादेश का सारा ते निकाल डाला।
Image: AP
2/6
आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहली पारी में अन्ना ने 113 रनों की शतकीय पारी जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। Image: BCCI.TV
Advertisement
3/6
पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद शुभमन गिल ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जमाया। शुभमन ने 161 बॉल में सेंचुरी ठोकी। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए। Image: BCCI
4/6
632 दिनों बाद टेस्ट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ जमकर गरजा। पंत ने दूसरी पारी में 124 गेंद में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। पंत 109 रन बनाकर आउट हुए। Image: BCCI
Advertisement
5/6
रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रन की अहम पारी खेली और फिर 2 विकेट भी लिए। फिर दूसरी पारी में जडेजा ने फिर 3 विकेट चटकाए। Image: BCCI.TV
6/6
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में गजब की गेंदबाजी की। बुमराह ने पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 1 विकेट लिया। बुमराह ने चेन्नई टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए। Image: BCCI.TV
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 14:30 IST