अपडेटेड 10 May 2025 at 15:01 IST

विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास तो उनकी जगह इंग्लैंड में कौन खेलेगा? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार

Virat Kohli Retirement News: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे। बड़ा सवाल ये है कि अगर कोहली टेस्ट से संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा?

Follow :  
×

Share


1/7

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय फैंस को डबल झटका लग सकता है। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। 
 

Image: AP
2/7

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। हालांकि, उस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी उन्हें मनाने में लगे हैं। 
 

Image: AP
Advertisement
3/7

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे। बड़ा सवाल ये है कि अगर कोहली टेस्ट से संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा?
 

Image: AP
4/7

अगर विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट ले लेते हैं तो उनकी जगह 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सरफराज खान का है। 
 

Image: ANI Photo
Advertisement
5/7

पिछले साल जब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली मौजूद नहीं थे, तब सरफराज खान ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिला था। 
 

Image: PTI
6/7

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को भी नंबर-4 पर आजमा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल इकलौते बल्लेबाज थे जो फॉर्म में दिखे थे। 
 

Image: X/ BCCI
Advertisement
7/7

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिल सकती है। अगर कोहली रिटायरमेंट लेते हैं तो नंबर-4 पर अय्यर भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।  
 

Image: ANI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 15:01 IST