अपडेटेड 4 May 2025 at 07:21 IST
'इसके पीछा मेरा कोई इरादा नहीं...', अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर विराट कोहली ने दी सफाई, कही ये बात
क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर सफाई दी है। साथ ही अनुरोध किया है कि इसका कोई गलत मतलब नहीं निकाला जाए।
विराट कोहली के फैन-फॉलोइंग की लंबी फहरिस्त है। उन्हें देश-विदेशों में भी फॉलो किया जाता है। ऐसे में उनके हर पोस्ट, कमेंट और लाइक पर फैंस की नजर पड़ जाती है।
Image: Xऐसा ही कुछ 2 मई को हुआ जब उन्हें एक लाइक के लिए ट्रोल होना पड़ा। ये मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें सफाई देने की नौबत आ गई। दरअसल, विराट ने इंस्टा पर अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया था।
Image: instagramAdvertisement
उनकी इस एक्टिविटी ने तुरंत लोगों का ध्यान खींच लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गईं। कई यूजर्स ने उनकी चुटकी ली तो कई ने अनुष्का शर्मा को अपने कमेंट्स में घसीटना शुरू कर दिया।
Image: Republicहैरानी की बात ये थी कि ये सब अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर हुआ। क्रिकेटर की लाइक की तस्वीर में अवनीत कौर ने ग्रीन कलर का टॉप पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने प्रिंटेड पैंट पहन रखा था।
Image: InstagramAdvertisement
तस्वीर पर दिखे विराट के लाइक के बाद क्रिकेटर ने सफाई दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा इंस्टा फीड क्लियर करते हुए एल्गोरिदम की वजह से कुछ लाइक हो गया होगा।’
Image: ANIउन्होंने आगे लिखा, ‘इसके पीछा मेरा किसी तरह का इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि इसका कोई गलत मतलब न निकाला जाए। समझने के लिए शुक्रिया।’
Image: ANIPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 10:54 IST