अपडेटेड 18 May 2025 at 18:12 IST
'डबल हैट्रिक' में कितने विकेट होते हैं? 95% लोगों को नहीं पता होगा जवाब, अब तक 6 गेंदबाजों ने किया ये करिश्मा
Double Hattrick: क्या आपको पता है कितने विकेट लेने से डबल हैट्रिक होती है? मन में जो जवाब चल रहा है वो गलत है। 95 प्रतिशत लोग इस सवाल के जाल में फंस जाते हैं।
1/9
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस समय आईपीएल 2025 के रोमांच में खोए हुए हैं। इस बीच Google का एक एड तेजी से वायरल हो रहा है। Image: ANI
2/9
इस प्रचार में एक सरल सा सवाल पूछा गया, लेकिन यकीन मानिए कि इस सिंपल सवाल का जवाब इतना आसान नहीं है।
Advertisement
3/9
99% प्रतिशत लोग इस सवाल में फंस जाते हैं। प्रश्न है कि डबल हैट्रिक में कितने विकेट होते हैं? Image: Instagram
4/9
आप सोच रहे होंगे कितना आसान सवाल पूछ लिया। हैट्रिक मतलब लगातार तीन विकेट, इसलिए डबल हैट्रिक का जवाब है लगातार 6 विकेट। Image: BCCI
Advertisement
5/9
अगर आप डबल हैट्रिक का जवाब 6 विकेट दे रहे हैं तो आपका उत्तर बिल्कुल गलत है। Image: BCCI
6/9
इस सवाल का सरल उत्तर यह है कि क्रिकेट में डबल हैट्रिक तब होती है जब कोई गेंदबाज लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेता है। Image: BCCI
Advertisement
7/9
यह एक नियमित हैट्रिक- तीन गेंदों पर तीन विकेट- को एक और लगातार आउट होने से आगे बढ़ाता है, जिससे यह कहीं अधिक दुर्लभ और कठिन हो जाता है। Image: BCCI
8/9
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 6 गेंदबाजों ने ये स्पेशल कारनामा किया है। इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है। Image: ANI
Advertisement
9/9
मलिंगा के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, लेसोथो के वसीम याकूब और अर्जेंटीना के हर्नान फेनेल ने ये करिश्मा किया है
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 18:12 IST