अपडेटेड 19 November 2025 at 17:13 IST

कभी गोद में उठाया, तो कभी गाए भजन… गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग अलग अंदाज में दिखे हार्दिक पांड्या, लास्ट फोटो ग्लैमरस

Hardik Pandya Girlfriend: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब खुलकर अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर करने लगे हैं। उन्होंने हाल ही में फोटोज की एक सीरीज शेयर की है जिसमें वो माहिका और बेटे अगस्त्य संग नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी लव लाइफ को खूब एंजॉय कर रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद वो मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं।

Image: @hardikpandya93/instagram
2/6

अब हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टा हैंडल पर ढेर सारी तस्वीरें और छोटे-छोटे वीडियो क्लिप शेयर किए हैं जिसमें वो कभी क्रिकेट खेलते, कभी हवन करते तो कभी अपने बेटे संग मस्ती करते दिख रहे हैं।

Image: @hardikpandya93/instagram
Advertisement
3/6

हालांकि, फैंस की नजरें उनकी पार्टनर माहिका शर्मा पर थम गई हैं। हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को हवन करवाया था जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठे।

Image: @hardikpandya93/instagram
4/6

इसके अलावा, हार्दिक ने माहिका के साथ जिम के अंदर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो कभी उन्हें गोद में उठाते दिखे तो कभी उनके कंधे पर हाथ रखकर पोज दे रहे थे।

Image: @hardikpandya93/instagram
Advertisement
5/6

हार्दिक पांड्या अपने लाडले बेटे अगस्त्य के साथ भी समय बिताने का एक मौका नहीं गंवाते। वो अपने जिगर के टुकड़े को झप्पी देते दिख रहे हैं।

Image: @hardikpandya93/instagram
6/6

अब फैंस को हार्दिक पांड्या का ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। लोग उनकी और माहिका की केमिस्ट्री पर भी प्यार लुटा रहे हैं। खासतौर पर आखिरी फोटो पर जिसमें वो माहिका को गोद में उठाते दिख रहे हैं। 

Image: @hardikpandya93/instagram

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 17:13 IST