अपडेटेड 18 April 2025 at 10:03 IST
कौन है मुंबई इंडियंस का वो 3D खिलाड़ी? जिसकी तारीफ करते नहीं थके हार्दिक पांड्या, बताया टीम का फायदा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी विल जैक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद विल जैक्स की जमकर तारीफ की।
1/6
Dc vs mi mumbai indians beat delhi capitals by 12 runs karun nair and tilak varma Image: X
2/6
SRH बनाम MI मैच में नियम का मजाक! Image: IPLT20.COM
Advertisement
3/6
Suryakumar Yadav with Will Jacks Image: BCCI
4/6
Hardik Pandya during MI's training camp Image: PTI
Advertisement
5/6
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद विल जैक्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- जैक्स की खूबसूरती यही है, वो एक बेहतरीन फील्डर है और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकता है। Image: iplt20.com
6/6
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विल जैक्स ने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद बल्ले से 36 रनों की अहम पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। Image: iplt20.com
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 10:03 IST