अपडेटेड 6 September 2025 at 13:55 IST

बड़े दिलवाले हैं हार्दिक पांड्या... गुरु के बोझ को एक पल में किया हल्का, बहन की शादी का उठाया पूरा खर्चा

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल बड़े दिलवाले हैं। दोनों भाई खुद बहुत दुखों का सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं और इसलिए दूसरों का दुख भी समझते हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं, लेकिन उनके कोच ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आप पांड्या ब्रदर्स के फैन हो जाएंगे। 
 

Image: instagram
2/6

हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल बड़े दिलवाले हैं। दोनों भाई खुद बहुत दुखों का सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं और इसलिए दूसरों का दुख भी समझते हैं। 
 

Image: X/@hardikpandya7
Advertisement
3/6

हार्दिक-क्रुणाल के बचपन के कोच जितेंद्र कुमार ने पांड्या ब्रदर्स की दरियादिली से जुड़ी कहानी बताई है। कोच ने कहा कि दोनों भाइयों ने मेरी दो बहनों की शादी का पूरा खर्चा उठाया। 
 

Image: File Photo
4/6

कोच जितेंद्र कुमार ने कहा- हार्दिक ने जब पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया तो मुझे कार गिफ्ट की थी। दोनों भाई मुझे अपने परिवार की तरह मानते हैं और सुख-दुख में साथ रहते हैं। 
 

Image: instagram
Advertisement
5/6

एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया कि जब उनकी दूसरी बहन की शादी के लिए हार्दिक और क्रुणाल ने 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। उन्होंने बताया कि पहली बहन की शादी में भी दोनों ने आर्थिक रूप से मदद की थी। 
 

Image: IPL
6/6

हार्दिक पांड्या फिलहाल यूएई में टीम इंडिया के साथ हैं। 9 सितंबर से एशिया कप 20215 का आयोजन होना है। अगर भारत को खिताब जीतना है तो हार्दिक का रोल अहम रहेगा।

Image: IPL/BCCI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 13:55 IST