अपडेटेड 26 August 2024 at 19:34 IST
हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने वेकेशन के दौरान बिकनी लुक में बरपाया कहर, बेटे के साथ मस्ती, Photos
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे के साथ सर्बिया में छुट्टियां मना रही है। इस दौरान वे अगस्त्य के साथ बिकनी लुक में दिखीं।
1/6
सोशल मीडिया पर नताशा का बिकनी लुक तेजी से वायरल हो रहा है। नताशा इन दिनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में अपने माता पिता के घर पर छुट्टियां मना रही हैं। Image: Instagram
2/6
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वे बिकनी पहने नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना फिगर फ्लॉन्ट किया। Image: Instagram
Advertisement
3/6
सोशल मीडिया पर नताशा की हॉट तस्वीरें देखकर फैंस की उनपर से नजर नहीं हट रही है। नताशा बेटे अगस्त्य और दोस्त के साथ अपनी वेकेंशन्स का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं। Image: Instagram
4/6
आपको बता दें कि हाल ही में नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ है। तलाक की खबर पहले नताशा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की उसके कुछ पल बाद ही हार्दिक ने भी तलाक का एलान कर दिया। Image: Instagram
Advertisement
5/6
नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की और दो महीने बाद इस जिंदगी में एक नन्हें से बेटे अगस्त्य ने जन्म लिया था। साल 2023 में इस कपल ने दोबारा से शादी की। Image: Instagram
6/6
हार्दिक और नताशा की शादी चार साल के बाद टूट गई। फिलहाल अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में हैं। हार्दिक और नताशा ने बेटे अगस्त्य को को पैरेटिंग देने का फैसला किया है। Image: Instagram
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 August 2024 at 19:34 IST