अपडेटेड 6 July 2024 at 13:14 IST

हार्दिक की जिंदगी से चली गईं हैं नताशा? इन 3 वजहों से तलाक की चर्चा और तेज

Hardik-Natasa Divorce: इन 3 वजहों के कारण हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के तलाक की खबर को और हवा मिल गई है।

Follow :  
×

Share


1/6
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर हार्दिक पांड्या ने फैंस का प्यार तो दोबारा पा लिया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है। Image: instagram
2/6
जब हार्दिक अपने घर लौटे तो उनके साथ परिवार तो था लेकिन पत्नी नताशा कहीं नहीं दिखीं। वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून को हुआ था और फाइनल मैच 29 जून को हुआ, लेकिन नताशा ने हार्दिक के लिए एक पोस्ट तक नहीं किया। Image: instagram
Advertisement
3/6
ऐसा नहीं है कि नताशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता है जब वो इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी या पोस्ट नहीं करती हों। Image: Instagram
4/6
हार्दिक पांड्या जब टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत लौटे तो उम्मीद थी कि नताशा उनसे मिलेंगी, लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई उसमें देख सकते हैं कि हार्दिक अपने बेटे के साथ जश्न मना रहे हैं। Image: Instagram/@hardikpandya93
Advertisement
5/6
शुक्रवार, 5 जुलाई को हार्दिक अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरेमनी में पहुंचे। Image: Varinder Chawla
6/6
जाहिर सी बात है कि इस इवेंट में हार्दिक के पूरे परिवार को आमंत्रित किया गया होगा, लेकिन नताशा उनके साथ नहीं दिखी। Image: instagram

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 13:14 IST