अपडेटेड 21 July 2025 at 18:25 IST

आपने मेरे पापा को मारा... श्रीसंत की बेटी ने तो हरभजन को रुला ही दिया, पीछा नहीं छोड़ रहा 17 साल पुराना 'थप्पड़ कांड'

Harbhajan Singh IPL Slapgate: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बार फिर आईपीएल 2008 के दौरान साथी खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर दुख जाहिर करते हुए अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बड़ा खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


1/7

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज भी 17 साल पुराने हुए एक घटना के बारे में सोचकर परेशान और निराश हो जाते हैं। 
 

Image: ANI
2/7

भज्जी ने एक बार फिर आईपीएल 2008 के दौरान तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ने वाली वारदात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उस पल के बारे में बताया जब वो श्रीसंत की बेटी से मिले थे। 
 

Image: BCCI
Advertisement
3/7

रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि एक चीज जो मैं अपनी जिंदगी में बदलना चाहता हूं, वो है श्रीसंत वाली घटना। मैं उस घटना को अपने करियर से मिटा देना चाहता हूं।
 

Image: Instagram/@rashwin99
4/7

हरभजन ने कहा- कई सालों बाद भी मुझे जो बात सबसे ज्यादा चुभती है, वो ये है कि जब मैं श्रीसंत बेटी से मिला तो उसने मुझसे कहा, 'मैं आपसे बात नहीं करना चाहती... आपने मेरे पापा को मारा है।
 

Image: X/@sonit3007
Advertisement
5/7

''मेरा दिल टूट गया था और मैं वहां रोने लगा था। मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने इस बच्ची पर क्या प्रभाव छोड़ा है?
 

Image: X
6/7

''वो मुझे गलत नजर से देख रही होगी, है ना? वो मुझे उसी लड़के की तरह देखती है जिसने उसके पापा को मारा था। मुझे बहुत बुरा लगा। मैं अब भी उनकी बेटी से माफी मांगता हूं।''
 

Image: X
Advertisement
7/7

आईपीएल 2008 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन ने मैच के बाद किंग्स इलेवन की तरफ से खेल रहे श्रीसंत को बीच मैदान थप्पड़ मारा था। इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से सस्पेंड हो गए थे।

Image: File Photo

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 18:25 IST