अपडेटेड 14 October 2025 at 11:42 IST
Gautam Gambhir Birthday: गौतम गंभीर ने 15 साल पहले बनाया था ये अद्भुत रिकॉर्ड, अभी तक कोई आसपास भी नहीं पहुंचा
Gautam Gambhir Birthday: गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में 15 साल पहले एक नायाब रिकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़ पाना किसी भी युवा बल्लेबाज का सपना होगा।
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज और वर्तमान में हेड कोच की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर आज यानी 14 अक्टूबर 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं।
गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में 15 साल पहले एक नायाब रिकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़ पाना किसी भी युवा बल्लेबाज का सपना होगा। साल 2009 में गंभीर अपने करियर के बेस्ट फॉर्म से गुजर रहे थे।
Advertisement
नवंबर 2009 से लेकर जनवरी 2010 के बीच गौतम गंभीर ने लगातार 5 टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो, श्रीलंका के खिलाफ 2 और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सेंचुरी जड़ी।
गौतम गंभीर के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वो इस महारिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। ब्रैडमैन ने लगातार 6 टेस्ट शतक जड़े थे।
Advertisement
गौतम गंभीर के नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार 11 मैचों में अर्धशतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। गंभीर के अलावा उनके साथी ओपनर सहवाग ने भी लगातार 11 टेस्ट में फिफ्टी ठोकी थी।
गौतम गंभीर ने साल 2003 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने देश के लिए 58 टेस्ट, 147 ODI और 37 T20I में हिस्सा लिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाए।
Advertisement
भारत को 2007 में T20 वर्ल्ड चैंपियन और 2011 में 50 ओवर विश्व कप जिताने में गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा था। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 और 2011 WC फाइनल में 97 रन बनाए थे।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 11:42 IST