अपडेटेड 10 August 2025 at 18:51 IST

20 बार जीरो पर आउट हुए फिर भी बाहर नहीं करूंगा...आखिर कौन है ये खिलाड़ी? जिसपर जान लुटाते हैं कोच गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी से वादा किया कि मैं तुम्हें टीम से तभी बाहर करूंगा जब तुम 21 बार शून्य पर आउट होगे। आइए जानते हैं आखिर ये खिलाड़ी है कौन और उनका रिकॉर्ड कैसा है।

Follow :  
×

Share


1/7

भारतीय क्रिकेट टीम में अभी टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी लगातार 3-4 मैचों में फेल हुआ तो फिर उसके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं। 
 

Image: AP
2/7

टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका करियर पटरी पर लाने में गंभीर का अहम रोल है। 
 

Image: PA via AP
Advertisement
3/7

हम बात कर रहे हैं प्रतिभाशाली खिलाड़ी संजू सैमसन की, जिन्होंने एशिया कप से पहले बड़ा खुलासा किया है। अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए संजू ने हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़ी बड़ी बात बताई।
 

Image: ANI
4/7

सैमसन ने बताया- मैनें श्रीलंका में दो मैच खेले और दोनों में शून्य पर आउट हो गया। इससे मैं थोड़ा नाराज था। तभी गौती (गंभीर) भाई मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ, क्यों परेशान हो?

Image: IPL/BCCI
Advertisement
5/7

''मैंने कहा कि मुझे मौके मिल रहे हैं, लेकिन मैं इस अवसर को गंवा रहा हूं। फिर गौती भाई ने मुझसे कहा कि तुम्हें टीम से तभी निकालूंगा जब तुम 21 बार शून्य पर आउट हो जाओगे।''
 

Image: BCCI
6/7

गौतम गंभीर का ये भरोसा रंग लाया और पिछले 1-2 सालों में संजू सैमसन का रिकॉर्ड T20 इंटरनेशनल में शानदार रहा है। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दो लगातार शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। 
 

Image: AP
Advertisement
7/7

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अब तक 42 T20I खेला है और 25.32 की औसत से 862 रन बनाए हैं।

Image: Instagram

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 18:51 IST