अपडेटेड 16 June 2025 at 15:00 IST
सस्पेंस खत्म... गौतम गंभीर या लक्ष्मण? इंग्लैंड में कौन होगा टीम इंडिया का कोच, जान लीजिए
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। गौतम गंभीर की घर वापसी के बाद ये खबर सामने आई कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में टीम इंडिया तैयारी करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया आखिरी बार 2002 में जीती थी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैरारियों के बीच गौतम गंभीर भारत लौट आए थे। उनकी मां को अचानक दिल का दौड़ा पड़ा था जिसके कारण गंभीर घर वापस आए थे।
Advertisement
गौतम गंभीर की घर वापसी के बाद ये खबर सामने आई कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में टीम इंडिया तैयारी करेगी और हो सके तो वो ही इस सीरीज में कोच की भूमिका निभाएंगे।
अब ये जानकारी मिली है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गंभीर 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और 17 जून को टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।
Advertisement
इसका मतलब साफ है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण नहीं बल्कि गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।
गौतम गंभीर की मां अभी भी ICU में हैं। हालांकि, अब वो खतरे से बाहर हैं। जैसे ही गंभीर को पता चला कि उनकी मां की हालत स्थिर है, उन्होंने बोर्ड को सूचित किया कि वह तुरंत इंग्लैंड वापस लौट आएंगे।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 15:00 IST