अपडेटेड 24 June 2025 at 07:50 IST

इंग्लैंड से आई दिल दुखाने वाली खबर, भारत के दिग्गज खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Dilip Doshi Death: भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का लंदन में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। दिग्गज खिलाड़ी ने 1979 से 1983 के बीच देश के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 114 टेस्ट और 22 वनडे विकेट लिए।

Follow :  
×

Share


1/6

भारत-इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर दिलीप दोशी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। 
 

Image: dilip doshi
2/6

दिलीप दोशी ने 77 वर्ष की आयु में लंदन में आखिरी सांस ली। बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर ने 1979 से 1983 के बीच भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 114 टेस्ट और 22 वनडे विकेट लिए।
 

Image: dilip doshi
Advertisement
3/6

दिलीप दोशी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 साल की उम्र के बाद कदम रखा, लेकिन उन्होंने अपनी फिरकी के जादू से भारत को कई मुकाबले जिताए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू पर उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।
 

Image: X
4/6

दिलीप दोशी का नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों में है जिन्होंने 30 वर्ष से अधिक की उम्र में डेब्यू करने के बावजूद 100 टेस्ट विकेट हासिल किए। दिग्गज स्पिनर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। 
 

Image: X
Advertisement
5/6

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौराष्ट्र, बंगाल, नॉटिंघमशायर और वार्विकशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए दिलीप दोशी ने 238 मैचों में 898 विकेट चटकाए। 
 

Image: X
6/6

भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। खेल शुरू होने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी दिग्गज स्पिनर दिलीप दोशी को श्रद्धांजलि देंगे और मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे।

Image: X

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 07:50 IST