अपडेटेड 8 May 2025 at 13:21 IST
CSK के माथे से मिटा बड़ा 'कलंक'! सुरेश रैना के जाने के बाद धोनी की टीम ने पहली बार किया ये कारनामा
KKR vs CSK: 2019 के बाद पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने 180 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है। लगातार हार झेलने के बाद आखिरकार धोनी की टीम को जीत नसीब हुई। बुधवार को CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2025 में CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पॉइंट्स टेबल पर भी वो सबसे नीचे हैं। इस बीच धोनी की टीम ने वो कर दिया, जिसका इंतजार चेन्नई के फैंस 6 साल से कर रहे थे।
Advertisement
2019 के बाद पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने 180 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। 6 सालों में उन्हें 12 बार बार ये चुनौती मिली थी, लेकिन इन सभी मैचों में CSK को हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले जब CSK ने 180 से अधिक रनों का पीछा किया था तब सुरेश रैना टीम का हिस्सा थे, लेकिन मिस्टर आईपीएल के रिटायरमेंट के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स 180+ स्कोर का पीछा नहीं कर सकी थी।
Advertisement
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। धोनी की टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में उन्हें जीत मिली है। उनका अगला मुकाबला 12 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 13:21 IST