अपडेटेड 22 June 2025 at 16:27 IST

हेडिंग्ले टेस्ट के बीच 625 विकेट ले चुके पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड वैलेंटाइन 'सिड' लॉरेंस के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है। कई स्टार क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

हेडिंग्ले टेस्ट के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड वैलेंटाइन 'सिड' लॉरेंस का निधन हो गया। मोटर न्यूरॉन बीमारी (एमएनडी) से एक साहसी लड़ाई के बाद 61 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गई। 
 

Image: X
2/6

डेविड वैलेंटाइन 'सिड' लॉरेंस के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है। कई स्टार क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
 

Image: X
Advertisement
3/6

डेविड वैलेंटाइन 'सिड' लॉरेंस एक प्रतिभाशाली गेंदबाज और इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ब्रिटिश मूल के अश्वेत क्रिकेटर थे। इंग्लैंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान था। 
 

Image: X
4/6

डेविड वैलेंटाइन ने 1981 में ग्लूस्टरशायर के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और काउंटी के लिए 280 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 625 विकेट लिए। 
 

Image: X
Advertisement
5/6

लॉरेंस ने 1988 में इतिहास रचा जब वह इंग्लैंड के लिए खेलने वाले पहले ब्रिटिश मूल के अश्वेत क्रिकेटर बने। उन्होंने 1988 और 1992 के बीच पांच टेस्ट और एक ODI खेला। 
 

Image: X
6/6

डेविड वैलेंटाइन 'सिड' लॉरेंस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। 

Image: X

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 16:27 IST