अपडेटेड 28 July 2025 at 19:19 IST

जूते से गेंद को दबाया और फिर... इंग्लैंड के खिलाड़ी की 'चोरी' पकड़ी गई? बॉल टेंपरिंग का आरोप, मचा बवाल

Ball Tempering Allegation on England: भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड पर बॉल टेंपरिंग का बड़ा आरोप लगाया जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स जूते से गेंद को दबा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


1/7

भारत-इंग्लैंड सीरीज में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में जब बेन स्टोक्स ने ड्रॉ के लिए प्रस्ताव रखा और भारतीय बल्लेबाजों ने इसे ठुकराया तो खूब बवाल मचा। 
 

Image: Associated Press
2/7

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसपर बवाल मचा है। वीडियो में देख सकते हैं कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स जूते से गेंद को दबा रहे हैं। 
 

Image: AP
Advertisement
3/7

सोशल मीडिया पर फैंस इंग्लैंड के खिलाड़ी पर जानबूझकर गेंद खराब करने यानी बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस मामले पर मैच रेफरी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 
 

Image: AP
4/7

ये जांच का विषय है कि इंग्लिश गेंदबाज ब्रायडन कार्स जानबूझकर गेंद खराब करने के इरादे से बॉल को जूते से दबा रहे थे या नहीं। 


 

Image: Associated Press
Advertisement
5/7

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वो बाउंड्री लाइन पर गेंद रोक रहे थे और इसी दौरान बॉल उनके जूते के नीचे आ गया। 
 

Image: screengrabs
6/7

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। आखिरी दिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़कर अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए। 
 

Image: BCCI
Advertisement
7/7

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम अभी भी 2-1 से आगे है।

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 19:19 IST