अपडेटेड 4 June 2025 at 10:56 IST
'Ee Sala Cup Namdu', क्या है इस 'जादुई' शब्द का मतलब? जिसके लिए 18 साल से तड़प रही थी RCB
'ई साला कप नामदु...' इस शब्द को जीत के बाद कोहली, क्रिस और एबी डिविलियर्स ने एक सुर में कहा। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इसका मतलब क्या है।
1/5
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को पंजाब और बेंगलुरू के बीच खेला गया जिसमें RCB ने बाजी मारते हुए जीत का परचम लहराया।
2/5
RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर IPL में अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली। इसके बाद विराट कोहली,क्रिस गेल और ABD ने एक सुर में कन्नड़ का एक चर्चित शब्द दोहराया जो वायरल हो गया। Image: X
Advertisement
3/5
उन्होंने एक सुर में कन्नड़ में कहा 'ई साला कप नामदु'। ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है।
4/5
RCB के फैंस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही एक नारा लगाते रहे हैं कि 'ई साला कप नामदे'। जिसका मतलब है कि इस साल का कप सिर्फ हमारा है।
Image: @humorisTic__Advertisement
5/5
वहीं इस बार विराट कोहली ने कहा 'ई साला कप नामदु...'। जिसका अर्थ है कि अब कप हमारा हो गया है। इस खास पल का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 10:50 IST