अपडेटेड 20 August 2025 at 07:38 IST

कोर्ट से बाहर निकल आए चहल, अंदर रोती और चीखती रहीं धनश्री, तलाक के बाद पहली बार छलका दर्द, किया बड़ा खुलासा

Dhanashree Verma On Divorce: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने उस दिन को याद किया जब वो चहल को तलाक देने कोर्ट रूम पहुंची थीं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो इसके लिए भावनात्मक रूप से तैयार थीं, लेकिन फिर भी चीख पड़ीं।

Follow :  
×

Share


1/6

Dhanashree Verma On Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने पहली बार दुनिया के सामने तलाक के दर्द को साझा किया है। 
 

Image: Instagram
2/6

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने उस दिन को याद किया जब वो चहल को तलाक देने कोर्ट रूम पहुंची थीं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो इसके लिए भावनात्मक रूप से तैयार थीं, लेकिन फिर भी चीख पड़ीं। 
 

Image: instagram
Advertisement
3/6

धनश्री ने कहा- मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी, फिर भी मैं भावुक हो गई और सबके सामने चीखने-चिल्लाने लगी। 
 

Image: instagram
4/6

धनश्री ने पॉडकास्ट में आगे कहा कि मैं बता भी नहीं सकती कि उस वक्त मुझे कैसा लग रहा था। मुझे बस इतना याद है कि मैं रोती रही... चीखती रही, लेकिन चहल तो पहले ही बाहर जा चुके थे। 
 

Image: instagram
Advertisement
5/6

अदालती कार्यवाही के दौरान चहल ने 'बी योर ओन शुगर डैडी' लिखी टी-शर्ट पहनी थी, जिसपर काफी विवाद भी हुआ था। अब धनश्री ने इसपर खुलकर अपनी राय रखी है। 
 

Image: Republic World
6/6

धनश्री ने कहा- इस टी-शर्ट वाले स्टंट से पहले ही हम सब जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोषी ठहराएंगे। उन्होंने हैरान होकर कहा- "अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता। टी-शर्ट क्यों पहनी है।''
 

Image: X

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 07:38 IST