अपडेटेड 13 July 2025 at 14:24 IST
BCCI अध्यक्ष की बहू मयंती लैंगर या बुमराह की वाइफ संजना गणेशन? कमाई में कौन आगे?
Net worth Of Mayanti Langer and Sanjana Ganesan: स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन और BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू की गिनती टॉप स्पोर्ट्स एंकर के रूप में होती है। आइए जानते हैं कि दोनों में से कौन कमाई में आगे है।
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन और BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू की गिनती टॉप स्पोर्ट्स एंकर के रूप में होती है। क्रिकेटर पति होने के बावजूद दोनों खुद के काम से जानी जाती हैं।
स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर काफी सालों से स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के तौर पर काम कर रही हैं। क्रिकेट के अलावा वो फीफा वर्ल्ड कप भी कवर कर चुकी हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों फैंस फॉलो करते हैं।
Image: instagramAdvertisement
मयंती लैंगर ने फुटबॉल कैफे से अपने खेल पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में मयंती लैंगर की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 83 करोड़ रुपये होगी।
मयंती लैंगर की तरह जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन भी क्रिकेट पत्रकारिता की दुनिया में जानी-पहचानी नाम हैं। पिछले 3-4 सालों में उनकी लोकप्रियता में चार-चांद लगी है।
Advertisement
साल 2014 में संजना ने MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में हिस्सा लिया था, लेकिन चोट के कारण उन्हें जल्दी ही शो छोड़ना पड़ा। हालांकि, शो से बाहर होते ही उनकी जिंदगी बदल गई।
संजना गणेशन ने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे से बीटेक में गोल्ड मेडल जीता था। रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह की वाइफ की सालाना कमाई 8 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।
Image: instagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 14:24 IST