अपडेटेड 7 July 2025 at 11:23 IST

हवा में उड़ रही इंग्लैंड टीम को आकाश ने जमीन पर पटका, एक झटके में तोड़ दिया बुमराह-जहीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Akash Deep Record: पहला टेस्ट जीतने के बाद हवा में उड़ रही इंग्लिश टीम को आकाश दीप ने जमीन पर पटका और साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

Follow :  
×

Share


1/6

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में आकाश दीप ने इतिहास रच दिया। पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट लेकर उन्होंने वो कारनामा किया है जो पहले किसी भारतीय ने नहीं किया था। 
 

Image: BCCI
2/6

पहला टेस्ट जीतने के बाद हवा में उड़ रही इंग्लिश टीम को आकाश दीप ने जमीन पर पटकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने जो रूट को जिस तरीके से आउट किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है। 
 

Image: AP
Advertisement
3/6

एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर आकाश दीप ने एक झटके में भारत के तीन धुरंधर गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो इंग्लैंड में किसी टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। 
 

Image: AP Photo
4/6

इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने ये कारनामा किया था। 1986 में एजबेस्टन में ही उन्होंने 188 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। 39 साल बाद आकाश दीप ने ये कारनामा दोहराया है। 
 

Image: BCCI
Advertisement
5/6

आकाश दीप ने भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान और वर्तमान के सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया। जहीर ने 2007 में ट्रेंट ब्रिज में 9 विकेट चटकाए थे। 
 

Image: AP Photo/Ajit Solanki
6/6

जसप्रीत बुमराह ने 2021 में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए टेस्ट में 110 रन देकर 9 विकेट हासिल की थी। आकाश दीप ने इतिहास रच दिया। 21 साल बाद SENA देशों में किसी भारतीय गेंदबाज ने 10 विकेट चटकाए हैं। 

Image: akash

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 11:23 IST