अपडेटेड 30 May 2025 at 13:14 IST
गजब हो गया! दो घंटे के अंदर RCB के 2 खिलाड़ियों ने जीता 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड, कैसे हुआ ये कमाल?
RCB को फाइनल में पहुंचाने में सुयश शर्मा का अहम योगदान रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लेग स्पिनर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया।
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। 9 साल बाद RCB की टीम फाइनल में पहुंची।
Image: ANIआरसीबी को फाइनल में पहुंचाने में स्पिनर सुयश शर्मा का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया।
Advertisement
दिलचस्प बात ये है कि सुयश शर्मा के 'मैन ऑफ द मैच' चुने जाने के करीब दो घंटे बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एक और खिलाड़ी ने ये अवॉर्ड जीत लिया। हैरान हो गए ना? लेकिन ये सच है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में RCB के ऑलराउंडर जेकब बेथल ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। बेथल ने 82 रन बनाए और 2 विकेट भी हासिल किए।
Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर जेकब बेथल आईपीएल 2025 में RCB टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए 2 मैच खेले और 33.50 की औसत से 67 रन बनाए।
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जेकब बेथल को 2.6 करोड़ में खरीदा था।
Image: ANI PhotoPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 13:14 IST