अपडेटेड 22 May 2025 at 14:18 IST

प्लेऑफ का सस्पेंस खत्म, अब Top-2 में जगह बनाने के लिए जंग, रेस में ये दो टीमें सबसे आगे

टॉप-2 की रेस में गुजरात टाइटंस सबसे आगे है। शुभमन गिल की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं और 9 में जीत हासिल की है।

Follow :  
×

Share


1/7

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों पर मुहर लग चुकी है। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। 
 

Image: iplt20.com
2/7

प्लेऑफ का सस्पेंस भले ही खत्म हो गया है, लेकिन टॉप-2 में जगह बनाने के लिए चार टीमों के बीच अभी भी जबरदस्त जंग है। दिलचस्प बात ये है कि सभी के पास टॉप-2 में एंट्री लेने का मौका है। 
 

Image: IPLT20.COM
Advertisement
3/7

टॉप-2 की रेस में गुजरात टाइटंस सबसे आगे है। शुभमन गिल की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं और 9 में जीत हासिल की है। 18 अंकों के साथ GT पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है। 
 

Image: IPLT20.COM
4/7

गुजरात टाइटंस अगर बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करती है तो टॉप-2 में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। अगर एक मैच में भी जीत मिलती है फिर भी टॉप-2 में फिनिश करने का चांस रहेगा। 
 

Image: BCCI/IPL
Advertisement
5/7

RCB के पास भी टॉप-2 में फिनिश करने का जबरदस्त मौका है। अगर वो बाकी बचे दोनों मैच जीत जाती है तो उनके 21 अंक हो जाएंगे और वो टॉप-2 में जगह बना लेगी। 
 

Image: ANI
6/7

पंजाब किंग्स का समीकरण भी ठीक RCB की तरह है क्योंकि उनके भी अभी 17 अंक हैं और वो भी 21 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, नेट रनरेट में RCB उनसे आगे है। 
 

Image: iplt20.com
Advertisement
7/7

मुंबई इंडियंस के लिए टॉप-2 में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन चांस उनका भी है। अगर MI आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है और RCB-GT को भी हार मिलती है तो वो टॉप-2 में पहुंच जाएंगे।

Image: BCCI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 14:18 IST