अपडेटेड 3 September 2025 at 10:49 IST

अफगानिस्तान ने उतारा पाकिस्तान का 'दुबई वाला नशा', शारजहां में निकाली हेकड़ी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Afghanistan vs Pakistan T20I: शारजाह में खेले गए टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 151 रन बना सकी और अफगानिस्तान ने 18 रन से मैच जीता।

Follow :  
×

Share


1/6

अफगानिस्तान ने एक बार फिर बता दिया कि मौजूदा समय में वो भारत के बाद एशिया की दूसरी सबसे बेस्ट टी20 टीम है। एशिया कप 2025 से पहले अफगान ने ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया। 
 

Image: @ACBofficials/X
2/6

मंगलवार को शारजाह में खेले गए टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 151 रन बना सकी और अफगानिस्तान ने 18 रन से मैच जीता। 
 

Image: @iamAhmadhaseeb
Advertisement
3/6

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की हेकड़ी निकालकर अफगानिस्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। ये कहना गलत नहीं होगा कि अफगान के पठान शारजाह के बादशाह बन गए हैं। 
 

Image: @ACBofficials/X
4/6

अफगानिस्तान किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में अब दूसरे स्थान पर आ गया है। अफगान शारजाह में 19 T20I जीत चुका है। पहले नंबर पर बांग्लादेश (24) है। 
 

Image: X/@ACBofficials
Advertisement
5/6

अफगानिस्तान ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। पाक ने दुबई में 18 T20I मैचों में जीत दर्ज की है। ये रिकॉर्ड भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है क्योंकि एशिया कप में इसी मैदान पर दोनों की भिड़ंत है।

Image: AP
6/6

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 14 सितंबर को दुबई में दोनों टीमों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। 

Image: BCCI/ANI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 10:49 IST