अपडेटेड 24 September 2025 at 17:14 IST

Asia Cup 2025 में अभिषेक शर्मा ने ऐसी क्या गलती कर दी? कोच ने दी बड़ी 'सजा', जानें पूरा मामला

Abhishek Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तो कहर बरपाया, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनसे कुछ गलतियां हुई थी। अभिषेक ने उस मुकाबले में दो कैच टपकाए थे।

Follow :  
×

Share


1/6

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा बल्ले से धूम मचा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। 
 

Image: BCCI
2/6

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तो कहर बरपाया, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनसे कुछ गलतियां हुई थी। अभिषेक ने उस मुकाबले में दो कैच टपकाए थे।

Image: BCCI
Advertisement
3/6

मैच के बाद जब कप्तान सूर्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फील्डिंग कोच ने कैच टपकाने वालों को ईमेल कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले हुआ भी कुछ ऐसा ही। 
 

Image: SonyLiv Screenshot
4/6

जब से टी दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बने हैं, तब से इस क्षेत्र में भारतीय टीम काफी मजबूत हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोच ने अभिषेक से खूब मेहनत कराई। 

Image: Instagramdilip.tk19
Advertisement
5/6

ट्रेनिंग सेशन में अभिषेक शर्मा को बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा समय बिताना पड़ा और उन्होंने फील्डिंग कोच के साथ एक्स्ट्रा मेहनत भी की। कोच की ये 'सजा' अभिषेक के लिए फायदेमंद है। 
 

Image: ANI
6/6

अभिषेक शर्मा इन दिनों बल्ले से तहलका मचा रहे हैं और वो नहीं चाहेंगे कि फील्डिंग की वजह से उनपर कोई दाग लगे। यही वजह है कि युवा खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जमकर पसीना बहाया।

Image: BCCI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 September 2025 at 17:14 IST