अपडेटेड 17 May 2025 at 20:23 IST

'अगर RCB आईपीएल जीती तो मैं विराट के साथ...', आरसीबी फैंस से एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा वादा

आईपीएल 2025 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार लय में दिखाई दे रही है। आरसीबी ने अभी तक एक भी सीजन नहीं जीता है।

Follow :  
×

Share


1/6
इस सीजन आरसीबी की फॉर्म को देखते हुए फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत सकता है। आईपीएल जीतने का इंतजार विराट कोहली पिछले 17 सीजन से कर रहे हैं। Image: ANI and BCCI
2/6
इसी बीच विराट कोहली के करीबी दोस्त और पूर्व आरसीबी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने RCB फैंस से ऐसा वादा किया है जिसे सुनकर हर कोई खुश हो गया है। Image: X
Advertisement
3/6
इसी बीच विराट कोहली के करीबी दोस्त और पूर्व आरसीबी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने RCB फैंस से ऐसा वादा किया है जिसे सुनकर हर कोई खुश हो गया है। Image: X
4/6
डिविलियर्स चाहते हैं कि इस बार आईपीएल ट्रॉफी आरसीबी जीते। अगर आरसीबी फाइनल पहुंचती है तो मैं स्टेडियम में मुकाबला देखने जाएंगे। Image: Instagram
Advertisement
5/6
इसी के साथ डिविलियर्स ने ये भी वादा किया कि अगर आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी जीतती है तो वे विराट कोहली के साथ आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे। Image: IPLT20.com
6/6
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। टीम का नेट रनरेट भी दमदार है। Image: ANI

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 20:23 IST