अपडेटेड 27 July 2025 at 21:09 IST
AB de Villiers: तबाही का दूसरा नाम एबी डिविलियर्स... 41 के बाद 39 गेंदों में ठोका शतक, ये शॉट तो करिश्माई था
AB de Villiers: WCL 2025 में एबी डिविलियर्स का बल्ला आग उगल रहा है। दो दिन पहले ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचाई थी और अब ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है।
एबी डिविलियर्स... एक ऐसा नाम, जिसके मैदान पर उतरते ही गेंदबाजों की मानों सामत आ जाती है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि डिविलियर्स रिटायरमेंट के बाद भी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स का बल्ला आग उगल रहा था। दो दिन पहले ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचाई थी और अब एक और बड़ा कारनामा कर दिया।
Advertisement
इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेरने के बाद एबी डिविलियर्स ने कंगारुओं को आड़े हाथों लिया। WCL 2025 में रविवार (27 जुलाई) को हुए मैच में साउथ अफ्रीकी लीजेंड ने ऑस्ट्रेलिया की जमकर कुटाई की।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर 123 रनों की करिश्माई पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए।
Advertisement
एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर शतक ठोककर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। हैरान करने वाली बात ये है कि वो 7 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
एबी डिविलियर्स WCL में दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बेन डंक के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था।
Advertisement
एबी डिविलियर्स WCL में दो लगातार शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने ये कारनामा 41 साल की उम्र में किया है।
Image: instagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 21:09 IST