अपडेटेड 9 June 2025 at 14:58 IST

जेब में इलायची रखने से 'बुध' होगा मजबूत, मां लक्ष्मी की कृपा से दूर होगी आर्थिक तंगी

Cardamom in Wallet: जेब में इलायची रखने से क्या होता है? पर्स में कितनी इलायची रखनी चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

अगर जेब में इलायची रख ली जाए तो इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इसके फायदे पता होना जरूरी है। 

Image: Freepik
2/7

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि जेब में इलायची रखी जाए तो इससे न केवल जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं बल्कि ये बेहद ही शुभ माना जाता है।

Image: freepik
Advertisement
3/7

आप अपनी जेब में एक इलायची रख सकते हैं। इससे न केवल व्यापार आगे बढ़ेगा बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है। 

Image: Freepik
4/7

जेब में इलायची रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आप 5 इलायची अपनी जेब में रखें और माता लक्ष्मी को अर्पित करें। फिर उसे अपनी जेब में रखें। ऐसा करने से सफलता मिल सकती है। 

Image: freepik
Advertisement
5/7

बता दें, इलायची को जेब में रखने से व्यक्ति के अटके हुए काम में बनने लगते हैं। यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ऐसे में आप अपनी जेब में इलायची रखने से आपको सफलता प्राप्त होगी।

Image: freepik
6/7

इलायची न केवल बुरी नजर से बचाती है बल्कि यह जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करने में उपयोगी है। 

Image: Freepik
Advertisement
7/7

यदि आप पर कर्ज है तो ऐसे में आप अपनी जेब में इलायची को रख सकते हैं। इससे कर्जे से मुक्ति मिल सकती है। 

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 14:54 IST