अपडेटेड 18 July 2025 at 16:36 IST
Vastu Tips: चकला-बेलन को गलत तरह से रखने की गलती, छीन सकती है आपके घर की बरकत
रसोईघर सिर्फ खाना पकाने की जगह नहीं होती, बल्कि यह घर की खुशहाली और सेहत का भी आधार होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में रखे जाने वाले हर सामान की एक दिशा होती है, जिसका सीधा असर घर के माहौल और परिवार के सदस्यों पर पड़ता है। उन्हीं में से एक चकला और बेलन है। ये भले ही छोटे किचन टूल्स हों, लेकिन इन्हें गलत जगह या गलत तरीके से रखने से घर की बरकत और सुख-शांति पर असर पड़ सकता है।
चकला-बेलन से जुड़ी क्या हैं गलतियां?
उल्टा रखना
कई बार काम खत्म होने के बाद लोग बेलन को चकले के ऊपर उल्टा रख देते हैं। यह आदत वास्तु दोष पैदा कर सकती है और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
Image: Freepikबेलन को जमीन पर फेंकना या लुढ़काना
बेलन को आदतन इधर-उधर फेंक देना या लुढ़कने देना अशुभ माना जाता है। इससे घर में आर्थिक तंगी और कलह का माहौल बन सकता है।
Image: FreepikAdvertisement
चकला-बेलन को गंदा छोड़ना
कई बार लोग काम के बाद इन्हें धोना भूल जाते हैं। गंदा चकला-बेलन न केवल स्वच्छता के लिहाज से गलत है, बल्कि यह घर में गरीबी का कारण भी बन सकता है।
Image: Shutterstockचकला-बेलन रखने के सही वास्तु टिप्स
दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें
चकला-बेलन को रसोईघर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। यह दिशा अग्नि तत्व की मानी जाती है।
Image: FreepikAdvertisement
प्रयोग के बाद साफ करके सही जगह रखें
हर बार इस्तेमाल के बाद चकला-बेलन को धोकर एक निश्चित स्थान पर रखें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
Image: Freepikचकला-बेलन को स्टैंड में खड़ा करके रखें
बाजार में आजकल चकला-बेलन के स्टैंड मिलते हैं। इसमें बेलन को खड़ा करके रखने से यह व्यवस्थित भी रहता है और ऊर्जा भी संतुलित रहती है।
Image: FreepikAdvertisement
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब रसोईघर की वस्तुएं सही दिशा और तरीके से रखी जाती हैं, तो घर में:
- बरकत बनी रहती है।
- कलह और तनाव कम होते हैं।
- सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
- आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 16:36 IST