अपडेटेड 17 July 2025 at 22:50 IST

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को घर में रखने से आता है दुर्भाग्य, तुरंत करें बाहर वरना हो जाएंगे कंगाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर चीज़ की एक ऊर्जा होती है। अगर घर में सही चीज़ें और सही दिशा में हों, तो सकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे घर में सुख, शांति और तरक्की बनी रहती है, लेकिन अगर कुछ चीजें गलत तरीके से रखी जाएं या टूटी-फूटी हालत में घर में पड़ी रहें, तो यह वास्तु दोष बन जाता है और इससे जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं, खासकर आर्थिक तंगी। तो आइए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो अगर आपके घर में हैं, तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए:

Follow :  
×

Share


1/10

पुराने-खराब ताले

अगर आपके पास खराब ताले हैं, तो उन्हें भी घर से हटा दें। जैसे ताले जाम हो जाते हैं, वैसे ही आपकी तरक्की भी अटक सकती है।

Image: freepik
2/10

कांटेदार या दूध वाले पौधे

ऐसे पौधे जिनमें कांटे होते हैं जैसे कैक्टस या जिनसे सफेद दूध जैसा तरल निकलता है, घर में न लगाएं। ये धन संबंधी और मानसिक समस्याएं ला सकते हैं।

Image: Pexels
Advertisement
3/10

फटे हुए पुराने कपड़े

घर में बेकार पड़े फटे या बहुत पुराने कपड़े न रखें। यह शुक्र ग्रह को कमजोर करता है और आर्थिक समस्याएं पैदा करता है।

Image: Pexels
4/10

पुराने व टूटे जूते-चप्पल

अगर आपके पास फटे या खराब हो चुके जूते-चप्पल हैं, तो उन्हें तुरंत बाहर करें। ये संघर्ष और धन की रुकावट लाते हैं।

Image: Pexels
Advertisement
5/10

टूटा हुआ कांच या शीशा

अगर घर में कोई शीशा या खिड़की का कांच टूटा हुआ है या उसमें दरार है, तो उसे तुरंत हटा दें। टूटा शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और धन हानि का कारण बनता है।

Image: Canva
6/10

बंद या खराब घड़ी

अगर किसी कमरे की घड़ी बंद हो गई है या समय नहीं दिखा रही है, तो उसे निकाल दें। बंद घड़ी घर में रुकावट और ठहराव का संकेत मानी जाती है।

Image: Freepik
Advertisement
7/10

फटी हुई या खंडित मूर्तियां व तस्वीरें

अगर आपके मंदिर में देवी-देवताओं की फटी हुई फोटो या टूटी मूर्तियां हैं, तो इन्हें तुरंत निकाल दें। यह आर्थिक नुकसान और घर में अशांति का कारण बन सकता है।

Image: X
8/10

नकारात्मक तस्वीरें या मूर्तियां

घर में ये चीजें बिल्कुल न लगाएं:

  • महाभारत युद्ध का चित्र
  • नटराज की मूर्ति
  • ताजमहल या कब्र का चित्र
  • डूबती नाव या फव्वारे
  • जंगली जानवरों के फोटो
  • कांटेदार पौधों की पेंटिंग
Image: Shutterstock
Advertisement
9/10

खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान

घर में पड़े पुराने और खराब चार्जर, केबल, बल्ब, पंखे या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तुरंत बाहर करें। ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।

Image: Freepik
10/10

कबूतर का घोंसला

अगर आपके घर की बालकनी या खिड़की में कबूतर ने घोंसला बना लिया है, तो इसे हटा दें। माना जाता है कि इससे तरक्की में रुकावट आती है।

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 22:50 IST