अपडेटेड 2 August 2025 at 22:11 IST

Vastu Tips: चैन की नींद सोना है तो फौरन हटा दें सिरहाने से ये चीजें, कहीं एक गलती पड़ न जाए भारी

अगर आपको रात में नींद नहीं आती या बार-बार बुरे सपने आते हैं, तो इसका कारण आपके बेडरूम का वास्तु दोष हो सकता है। खासतौर पर सिरहाने रखी कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा देती हैं, जिससे नींद खराब होती है, मानसिक तनाव बढ़ता है और जीवन में अशांति आने लगती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप तुरंत इन चीजों को सिरहाने से हटा दें। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें-

Follow :  
×

Share


1/6

मोबाइल फोन

बहुत से लोग मोबाइल फोन सिरहाने रखकर सोते हैं, लेकिन ये आदत सेहत और वास्तु दोनों के लिए ठीक नहीं है। मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन दिमाग पर असर डालती है। इससे तनाव बढ़ता है।

Image: freepik
2/6

नुकीली या धारदार चीजें

कैंची, चाकू, नेल कटर जैसी चीजें कभी भी सिरहाने न रखें। ये नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं। दिमाग में बेचैनी और डर का भाव बढ़ सकता है।

Image: Freepik
Advertisement
3/6

चप्पल-जूते

कुछ लोग आलस में चप्पल को बेड के पास या नीचे सिरहाने की ओर रख देते हैं। इससे मानसिक शांति भंग होती है। बीमारी और नेगेटिव सोच बढ़ती है।

Image: Unsplash
4/6

पानी से भरा गिलास

कुछ लोग मानते हैं कि पानी पास में रखना ठीक है, लेकिन अगर पानी की बोतल या गिलास सिरहाने रखा हो, तो यह वास्तु दोष बनता है। इससे नींद में रुकावट आ सकती है। भारीपन महसूस हो सकता है।

Image: Canva
Advertisement
5/6

दवाईयों का डिब्बा

अगर आप सिरहाने दवाइयों का डिब्बा रखते हैं, तो इसे तुरंत हटा दें। इससे बेडरूम में बीमारियों का वास होता है। मानसिक रूप से आप बीमार महसूस करने लगते हैं।

Image: Freepik
6/6

उधार की चीजें

अगर आपने किसी से कुछ उधार लिया है जैसे किताब, पर्स, घड़ी और वो सिरहाने पड़ी है, तो ये भी वास्तु के अनुसार सही नहीं है। इससे घर में धन की कमी और मानसिक तनाव बढ़ता है।

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 22:11 IST