अपडेटेड 24 September 2025 at 10:20 IST

Tips For Promotion: ऑफिस बैग में रखीं ये चीजें रोक सकते हैं आपका प्रमोशन, आज ही निकाल दें वरना रुक जाएगा करियर!

Tips For Promotion: अगर आपका भी ऑफिस में प्रमोशन या इंक्रीमेंट रुका हुआ है। तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस बैग में रखी हुई कुछ चीजें इसका कारण बनती हैं। ये चीजें निगेटिव एनर्जी फॉर्म करती हैं, जो आपके करियर में रुकावट पैदा करती हैं। अगर आपके बैगा में भी ये सामान रखा है, तो तुरंत निकाल दीजिए, वरना प्रमोशन और तरक्की का सपना अधूरा रह सकता है।

Follow :  
×

Share


1/5

कई लोग अपने लाइफ में मेहनत तो करते हैं, लेकिन उनका ऑफिस में सालों से प्रमोशन रुका हुआ होता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि ऑफिस बैग में रखी कुछ चीजें इसका कारण हो सकती हैं।

Image: FREEPIK
2/5

कंघी, टूथब्रश अपने पर्सनल हाईजीन से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स ऑफिस बैग में नहीं रखने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये चीजें आपके कॉन्फीडेंस और डिसीजन मेकिंग को प्रभावित करती हैं। 

Image: FREEPIK
Advertisement
3/5

नेल कटर, छोटे चाकू या कोई भी नुकीली चीज अगर आपके ऑफिस बैग में रखी है, तो इससे रिश्तों में कड़वाहट आती है। को-वर्कर्स के साथ लड़ाई-झगडे भी हो सकते हैं। 

Image: FREEPIK
4/5

पसीने या बारिश क वजह से कई लोग गंदे कपड़े बैग में रख लेते हैं। लेकिन ये आदत नेगेटिव एनर्जी पैदा करती है। थकान, चिड़चिड़ापन और करियर में रुकावट का कारण बनती है। 

Image: FREEPIK
Advertisement
5/5

Office bag tipsबैग में फालतू के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पुराने बिल, टूटे हुए पेन या पेंसिल जैसी चीजें भी मेंटल स्ट्रेस बढ़ाती हैं। बैग को हमेशा साफ और हल्का रखें। 
 

Image: FREEPIK

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 24 September 2025 at 09:13 IST