अपडेटेड 17 June 2025 at 10:17 IST

खाना खाते समय बार-बार बाल आने का क्या मतलब है? जानें कारण

What does it mean if I find hair in my food? खाने में बाल आना शुभ या अशुभ? जब आपके खाने में बाल आते रहते हैं तो इसका क्या मतलब है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

Khane Mein Baal Nikalne ka kya matlab hai: कई बार हमारे आसपास कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। पर ये भविष्य में आने वाली बातों का संकेत देती हैं। 

Image: Freepik
2/7

उन्हीं में से एक है खाने से बाल निकालना। बता दें कि खाने से एक बार बाल निकले तो वह गलती से हो सकता है लेकिन अगर बार-बार निकले तो इसका मतलब भविष्य में कुछ होने वाला है।

Image: Canva
Advertisement
3/7

यह कुछ चीजों की तरफ इशारा करता है। बता दें कि खाने से बाल आना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, यदि खाना शुरू करने के तुरंत बाल निकले तो इसका मतलब पितृ दोष लगा हुआ है। 

Image: Freepik
4/7

यानी आपके पितृ आपसे नाराज हैं या वो आपसे रुष्ट हो गए हैं। ऐसे में उनकी शांति का कोई उपाय करें। यदि खाने से बार-बार बाल निकल रहा है तो 

Image: Freepik
Advertisement
5/7

इसका मतलब भविष्य में कोई अशुभ घटना होने वाली है। यह आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव की तरफ इशारा करता है। बार-बार बाल निकलना यह भी बताता है कि 

Image: Freepik
6/7

आने वाले समय में आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि भोजन से बार-बार बाल निकलना अशुद्धता का संकेत भी माना जाता है। 

Image: freepik
Advertisement
7/7

ऐसे में ये बताता है कि जीवन में नकारात्मक प्रभाव या ऊर्जाएं उपस्थित हैं। ऐसे में आपको अपने विचार, कार्य और आसपास के वातावरण को शुद्ध करने की जरूरत है।

Image: Shutterstock

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 10:17 IST