अपडेटेड 7 May 2025 at 21:37 IST

Sindoor: पहली बार किसने लगाया था सिंदूर?

What is the history behind sindoor: सिंदूर लगाने की प्रथा कब शुरू हुई थी? हिन्दू महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं ? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, विवाहित महिलाओं द्वारा मांग में सिंदूर लगाना बेहद ही महत्वपूर्ण परंपराओं में से एक है। 

Image: Shutterstock
2/7

शादी में दूल्हा अग्नि के सामने अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाता है। सिंदूर न केवल पति की लंबी उम्र को दर्शाता है बल्कि स्वस्थ जीवन का प्रतीक है।

Image: Representational Image
Advertisement
3/7

वहीं ये एक शादीशुदा महिला की पहचान भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार मांग में सिंदूर किसने लगाया था।

Image: Freepik
4/7

ऐसी मान्यता है कि पहली बार देवी पार्वती ने अपनी मांग में भगवान शिव के लिए सिंदूर लगाया था। 

Image: Pixabay
Advertisement
5/7

ऐसे में जब भगवान शिव ने मां पार्वती को सिंदूर का महत्व समझाया तो तभी से ये सिंदूर सुहागन की पहचान बनी। 

Image: Meta AI
6/7

भगवान शिव ने कहा कि ये सिंदूर केवल सौंदर्य का आभूषण नहीं अपितु पति के प्रति तुम्हारा प्रेम, समर्पण और शुभकामना का प्रतीक है। 

Image: freepik
Advertisement
7/7

इसके अलावा ये न केवल तुम्हारी आस्था को शक्ति देगा बल्कि मुझे दीर्घायु भी प्रदान करता है।

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 21:37 IST