अपडेटेड 26 July 2025 at 09:35 IST
Sindhara Dooj: सिंधारा दौज पर करें ये उपाय, कर्जे से मिल सकता है छुटकारा
Sindhara Dooj 2025: सिंधारा दौज सावन महीने की शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। ये बेहद ही शुभ तिथि मानी जाती है। यह दिन हरियाली तीज से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन को सौभाग्य, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं।
ऐसे में यदि इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो कर्जे से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में इन उपायों के बारे में पता होना जरूरी है।
Image: Freepikबता दें, यदि सुबह उठकर स्नान करके तुलसी के पौधे के सामने खड़े होकर कच्चा दूध अर्पित किया जाए तो…
Image: FreepikAdvertisement
इससे न केवल धन संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं बल्कि कर्जे से भी मुक्ति मिल सकती है।
Image: Xयदि शिवलिंग के सामने खड़े होकर गंगाजल पंचाम्रत के साथ ओम नमः शिवाय का 108 बार जाप करें तो…
Image: FreepikAdvertisement
इससे न केवल कर्जे से मुक्ति मिल सकती है बल्कि व्यक्ति को सुख समृद्धि भी प्राप्त होती है। सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
Image: Freepikयदि सिधारे के दिन शाम के वक्त सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ की छाव में जलाया जाए और उसके साथ 7 बार परिक्रमा की जाए तो…
Image: UnsplashAdvertisement
सा करने से न केवल आर्थिक समस्या दूर हो सकती है बल्कि कर्जा भी दूर हो सकता है। साथ ही सुख समृद्धि आ सकती है।
Image: Freepikआप चांदी या तांबे का सिक्का ले लें और उसे एक लाल कपड़े में बांध लें। अब किसी गरीब या ब्राह्मण को दान कर दें। इससे कर्ज का भार कम होता है।
Image: FreepikAdvertisement
कहते हैं कि आज के दिन यदि माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान दिया जाए साथ ही गुड़ से भोग लगाया जाए तो इससे न केवल सूर्य मजबूत हो सकता है बल्कि…
Image: Freepikइससे न केवल कर्जे से मुक्ति मिल सकती है बल्कि जीवन में सुख समृद्धि भी आती है। साथ ही सौभाग्यवती का आर्शीवाद प्राप्त हो सकता है।
Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 09:35 IST