अपडेटेड 27 September 2025 at 17:30 IST

Navratri 2025: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां दुर्गा की रुक जाएगी कृपा, घर में आएगी गरीबी

नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा की आराधना और भक्ति का समय होता है। इन नौ दिनों में भक्त पूरी श्रद्धा से देवी की पूजा करते हैं ताकि माता रानी की कृपा उन पर बनी रहे। कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो पूजा के फल को कम कर देती हैं और मां दुर्गा की कृपा भी रुक जाती है। इसलिए जरूरी है कि नवरात्रि के दौरान कुछ नियमों और परंपराओं का पालन किया जाए। आइए जानते हैं नवरात्रि में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए कौन सी गलतियां-

Follow :  
×

Share


1/10

न लगाएं इन चीजों का भोग

नवरात्रि में मां दुर्गा को भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें भोग में शामिल नहीं करना चाहिए।

Image: Freepik /Meta AI/ Shutterstock
2/10

नींबू और इमली को तामसिक पदार्थ माना गया है, इसलिए इन्हें पूजा में इस्तेमाल करना अशुभ होता है।

Image: shardiya navratri 2025
Advertisement
3/10

सूखा नारियल और अंजीर भी मां को अर्पित करना वर्जित माना गया है, क्योंकि ये फल पूजा के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं।

Image: Shutterstock
4/10

अगर आप चाहते हैं कि मां की कृपा बनी रहे, तो भोग में हमेशा ताजे फल, मिठाई, खीर, फलाहार या पवित्र प्रसाद ही शामिल करें।

Image: Freepik
Advertisement
5/10

झूठा या खराब फल अर्पित न करें

मां दुर्गा को भोग में दी जाने वाली हर चीज पवित्र और शुद्ध होनी चाहिए। अगर गलती से भी आप झूठा, सड़ा या खराब फल अर्पित कर देते हैं, तो इसे पूजा में अशुद्धता माना जाता है।

Image: file
6/10

ऐसे भोग से देवी प्रसन्न नहीं होतीं हैं और इसका असर आपकी पूजा के फल पर पड़ता है। इसलिए भोग तैयार करते समय विशेष ध्यान दें कि सब कुछ साफ-सुथरा और ताजा हो।

Image: Shutterstock
Advertisement
7/10

शुद्ध आचरण और भक्ति रखें

नवरात्रि में केवल पूजा करना ही काफी नहीं, बल्कि इन दिनों शुद्ध आचरण और विचार भी जरूरी होते हैं। 

Image: Meta AI
8/10

मन में किसी के प्रति द्वेष, ईर्ष्या या झूठ का भाव नहीं रखना चाहिए। सात्त्विक भोजन करें और दूसरों की मदद करने का प्रयास करें।

Image: Social Media
Advertisement
9/10

मां दुर्गा की सच्ची भक्ति का मतलब केवल विधि-विधान से पूजा करना नहीं, बल्कि अपने मन और कर्म को भी पवित्र रखना है।

Image: Freepik/Meta AI
10/10

भूलकर भी अशुद्ध भोग, झूठा फल या तामसिक पदार्थ न चढ़ाएं। शुद्धता और भक्ति से की गई पूजा से ही मां दुर्गा की कृपा मिलती है और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 17:30 IST