अपडेटेड 14 July 2025 at 10:19 IST

Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार करें इस विधि से पूजा, बेलपत्र से पहले चढ़ाएं ये चीज

Sawan 2025: सावन में शिवलिंग की पूजा कैसे करनी चाहिए? सावन के सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए? सावन सोमवार की पूजा कैसे करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/9

सावन का पहला सोमवार आज यानी 14 जुलाई को मनाया जा रहा है। ऐसे में शिव जी के भक्ति न केवल व्रत रखते हैं बल्कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी करते हैं।

Image: Shutterstock
2/9

यदि आप भी सावन के सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पूजा विधि के बारे में पता होना जरूरी है। आज आप सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठें।

Image: Shutterstock
Advertisement
3/9

यदि आप भी सावन के सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पूजा विधि के बारे में पता होना जरूरी है। आज आप सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठें।

Image: Freepik
4/9

उसके बाद अपने मन को शुद्ध करें। स्नान करें। अगर नहाने के पानी में गंगाजल मिलाएं और अगर आपने नहाने के पानी में गंगाजल नहीं मिलाया है तो आप अपने ऊपर गंगाजल से छिड़काव करें।

Image: shutterstock
Advertisement
5/9

उसके बाद अपने पूजा स्थल की अच्छे से सफाई करें। गोमूत्र का छिड़काव करें। स्थान को पवित्र करके सबसे पहले भगवान शिव माता पार्वती के साथ-साथ शिव परिवार की मूर्ति को स्थापित करें।

Image: shutterstock
6/9

अब आप एक पूजा की थाली तैयार करें, जिसमें फूल, चावल, शुद्ध जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, पंचामृत रखें। इसके अलावा दीपक अगरबत्ती भी तैयार करें।

Image: shutterstock
Advertisement
7/9

लोग सबसे पहले शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं पर सबसे पहले शिवलिंग पर जल का लोटा चढ़ाएं। उसके बाद पंचामृत चढ़ाएं फिर जल से साफ करें।

Image: shutterstock
8/9

साथ-साथ ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद आप सीधे हाथ से फूल, चावल, मिठाई, धतूरा, भांग, चंदन आदि को अर्पित करें और मन में जाप कर रहें।

Image: social media
Advertisement
9/9

इसी प्रकार आप भगवान गणेश, माता पार्वती और पूरे शिव परिवार की पूजा करें। अंत में आप शिव चालीसा, शिव पुराण आदि का पाठ करें और शिव आरती से अपनी पूजा को पूर्ण करें।

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 10:19 IST