अपडेटेड 25 October 2025 at 21:04 IST
सुबह सूरज को कब दें जल, किस मंत्र का करें जाप? ज्योतिष ने बताए 3 उपाय, जिससे सूरज देवता होंगे प्रसन्न; बन जाता है बिगड़ा काम
हिंदू धर्म में सूर्य देव को शक्ति, ऊर्जा और सफलता के देवता माना गया है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति हर सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करता है, उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और रुके हुए काम बनने लगते हैं। ज्योतिष सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, कुछ आसान उपाय ऐसे हैं, जिन्हें अपनाने से सूर्य देव की विशेष कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं सूर्य देव को प्रसन्न करने के 3 छोटे लेकिन बेहद प्रभावशाली उपाय-
सही समय पर दें जल और करें मंत्र जाप
सुबह का समय सूर्य अर्घ्य देने के लिए सबसे शुभ माना गया है। सुबह 6:12 से 6:45 बजे के बीच तांबे या स्टील के लोटे में जल भरें। इसमें लाल फूल या चावल डाल सकते हैं।
Image: AIअब पूर्व दिशा की ओर मुख करके खड़े हों और “ॐ घृणी सूर्याय नमः” मंत्र का 11 बार जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें। इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मानसिक तनाव भी दूर होती है।
Image: freepikAdvertisement
गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं
ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए गाय की सेवा बहुत शुभ मानी जाती है। रोजाना या रविवार के दिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।
Image: AIयह उपाय आपकी किस्मत को चमका सकता है और जीवन में धन, यश और मान-सम्मान लाता है।
Advertisement
नियमित रूप से करें सूर्य उपासना
अगर आप नियमित रूप से सूर्य देव की आराधना करते हैं, तो आपके जीवन से मुकदमे-कचहरे, शत्रु बाधा और नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाते हैं।
Image: Meta Aiसुबह-सुबह कुछ पल सूर्य की किरणों में खड़े होकर ध्यान करें और मन ही मन सूर्य देव को धन्यवाद दें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और दिनभर ऊर्जा बनी रहती है।
Image: ShutterstockAdvertisement
इन तीन सरल उपायों को रोजाना अपनाने से सूर्य देव की कृपा आपके जीवन में स्थायी रूप से बनी रहती है।
Image: Freepikधीरे-धीरे आपके सभी रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे, मन में शांति आएगी और जीवन में नई रोशनी फैल जाएगी।
Image: Debankanmukherjee InstagramDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 21:02 IST