अपडेटेड 26 May 2025 at 21:29 IST

Mata Sita: माता सीता ने एक ही साड़ी में बिताया पूरा वनवास? पढ़ें पूरी कथा

What does Goddess Sita wear in vanvas? क्या आपको यकीन होगा कि माता सीता ने एक ही साड़ी में पूरा वनवास बिताया था? जी हां, इसके पीछे एक रहस्य छिपा है...

Follow :  
×

Share


1/9

रामायण ग्रंथ में कई ऐसे किस्से हैं जो व्यक्ति को चौका सकते हैं। उन्हीं में से एक है माता सीता की साड़ी का किस्सा। जी हां, कहते हैं कि माता सीता ने एक ही साड़ी में पूरा वनवास बिताया था।

Image: social media
2/9

सुनने में बेहद ही अजीब लगेगा लेकिन ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। बता दें कि जब माता सीता 14 वर्षों के लिए श्रीराम के साथ वनवास जा रही थीं तब उन्हें यह साड़ी माता अनुसूया ने भेंट में दी। 

Image: IMDb
Advertisement
3/9

बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब वनवास शुरू हो रहा था तो उस वक्त माता सीता, लक्ष्मण और श्री राम ऋषि अत्रि के आश्रम में गए।

Image: Pinterest
4/9

तीनों ऋषि अत्रि के आश्रम आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए गए थे। तभी वहां माता सीता की मुलाकात ऋषि अत्रि की पत्नी माता अनुसूया से हुई।

Image: X
Advertisement
5/9

अनुसूया माता को पत्नीव्रता का सबसे अच्छा उदाहरण मानते हैं। ऐसे में माता ने सीता जी को न केवल आशीर्वाद दिया बल्कि उन्हें एक साड़ी भी भेंट की।

Image: social media
6/9

उन्होंने कहा कि ये साड़ी कोई आम साड़ी नहीं है बल्कि ये साड़ी उन्हें स्वयं अग्नि देव द्वारा दी गई है। इस साड़ी में स्वयं अग्नि का तेज विघमान है।

Image: X
Advertisement
7/9

वहीं इस साड़ी की विशेषता की बात करें तो ये ना तो कभी फट सकती थी ना उस पर कोई दाग लग सकता था। 

Image: Freepik
8/9

मान्यता है कि इसी दिव्य साड़ी को माता सीता ने पूरे वनवास में पहना था और माता सीता के वस्त्र कभी मैले भी नहीं हुए।

Image: Shutterstock
Advertisement
9/9

कहते हैं कि जब माता सीता आश्रम में पहुंची तो माता अनुसूया को उनके वनवास के बारे में पता चल गया था इसलिए माता अनुसूया ने पहले ही उपहार के तौर पर वह साड़ी निकाल ली थी। 

Image: social media

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 21:28 IST